दिग्गज विधायक पर रेप का आरोप... कांग्रेस ने पार्टी से किया बाहर, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडियन नेशनल कांग्रेस ने गुरुवार को केरल के पल्लक्कड से विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन पर लगे गंभीर रेप और जबरन गर्भपात के आरोपों के मद्देनज़र पहले उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन आज उनकी एंटीसिपेटरी बेल याचिका कोर्ट से खारिज होने के बाद पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से भी बाहर कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी जोसेफ ने पुष्टि की कि पार्टी की आंतरिक जांच में स्थिति साफ़ होने के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया।

क्या है पूरा मामला?

विधायक राहुल ममकूटाथिल पर एक महिला ने रेप करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर अपनी शिकायत सौंपी थी। इसके बाद पुलिस ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया। गुरुवार को तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा- यहीं से खुला था मामला

इस साल अगस्त में कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन दुराचार के आरोपों के बाद कांग्रेस ने राहुल को सस्पेंड किया था। विवाद तब उभरा जब एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने एक “युवा और जाने-माने नेता” पर अश्लील मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप लगाया।

हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया था, लेकिन BJP और CPI(M) नेताओं ने दावा किया कि वह कांग्रेस MLA राहुल की ही ओर इशारा कर रही थीं। इसके बाद कई और महिलाएं सामने आईं और इसी तरह के आरोप लगाए। एक वायरल ऑडियो क्लिप ने मामले को और तूल दिया, जिसमें कथित तौर पर विधायक राहुल एक महिला पर अबॉर्शन का दबाव डालते और धमकाते सुनाई दे रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News