IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के बावजूद जीता सबका दिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है और शनिवार को हुए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पंजाब किंग्‍स को उसके घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त दी। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि 50 रन से मिली इस हार के बाद भी पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के चेहरे पर निराशा नहीं बल्कि संतुलित आत्मविश्वास झलक रहा था। अय्यर ने मैच के बाद जो कहा वह साबित करता है कि एक सच्चा खिलाड़ी हार से भी सीखता है।

राजस्थान की दमदार जीत

आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब के नए होम ग्राउंड, चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और यशस्‍वी जायसवाल के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 155 रन ही बना सकी और नौ विकेट खो बैठी। यह इस सीजन में पंजाब की पहली हार थी। बावजूद इसके कप्तान श्रेयस अय्यर का रवैया काबिले-तारीफ रहा।

श्रेयस अय्यर का संतुलित जवाब

मैच के बाद बातचीत में अय्यर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं 180-185 के स्कोर की उम्मीद कर रहा था। लेकिन हमारी योजनाएं लागू नहीं हो पाईं।" उन्होंने कहा कि वो खुश हैं कि यह गलती टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हो गई क्योंकि इससे टीम को सीखने का मौका मिलेगा। उनका यह रवैया दर्शाता है कि वे न केवल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं बल्कि एक परिपक्व कप्तान भी हैं जो टीम को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अय्यर ने स्वीकार किया कि टीम ने ओस के आने की उम्मीद की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "यह पिच अच्छी थी लेकिन गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी। हमें लगा कि ओस से बल्लेबाजी आसान हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" उन्होंने माना कि गेंदबाजी में भी टीम अपनी योजना पर खरा नहीं उतर पाई और बल्लेबाजी में साझेदारियां बनाना टीम के लिए मुश्किल हो गया। लगातार दो विकेट गंवाने से बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा और वापसी करना कठिन हो गया।

नेहल वढेरा की पारी ने दिल जीता

हालांकि हार के बीच एक सकारात्मक पक्ष भी रहा और वह था नेहल वढेरा की अर्धशतकीय पारी। अय्यर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "नेहल दबाव में शानदार थे। उन्होंने परिस्थिति को भांपा और सही समय पर आक्रामक रुख अपनाया।" नेहल ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने यह भरोसा दिलाया कि टीम में ऐसे युवा हैं जो मुश्किल समय में जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं।

ड्रॉइंग बोर्ड पर लौटने की जरूरत

श्रेयस अय्यर ने दोहराया कि यह हार टीम के लिए एक सीख है और अब वक्त है रणनीति पर दोबारा काम करने का। उन्होंने कहा, "हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर लौटना होगा और वीडियो देखकर समझना होगा कि कहां चूक हुई।" उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसी हार भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इससे टीम समय रहते अपनी कमियों को समझकर सुधार कर सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News