शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दे रही है पंजाब सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस दिशा में सरकार ने शिक्षकों को विदेश भेजकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। अब तक 300 से अधिक प्रिंसिपल सिंगापुर से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं।
PunjabKesari
पंजाब सरकार ने प्रिंसिपल्स के विभिन्न बैचों को सिंगापुर भेजा, जहां उन्होंने शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें सीखी। यह ट्रेनिंग PAI सिंगापुर और NIEI सिंगापुर जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में आधुनिक प्रशासनिक और शैक्षिक कौशल पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें नई शिक्षण तकनीकें और सलाह शामिल हैं। नए बैचों की ट्रेनिंग के साथ-साथ, स्कूलों के प्रिंसिपल्स की संख्या 200 से अधिक हो गई है और मुख्य शिक्षकों की संख्या 100 से अधिक हो गई है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी गई है।
PunjabKesari
36 प्रिंसिपल्स का पहला बैच भेजा गया था सिंगापुर
पंजाब सरकार ने 5 फरवरी 2023 को 36 प्रिंसिपल्स का पहला बैच सिंगापुर भेजा था। इसके बाद, 5 मार्च 2023 को दूसरा बैच भेजा गया, जिसमें 30 प्रिंसिपल्स और शिक्षा अधिकारी शामिल थे। तीसरे और चौथे बैच को 24 जुलाई 2023 को सिंगापुर भेजा गया, जिसमें 72 प्रिंसिपल्स शामिल थे। पांचवें और छठे बैच को 23 सितंबर 2023 को सिंगापुर भेजा गया, जिसमें 72 प्रिंसिपल्स शामिल थे।

प्रिंसिपल्स के साथ मुख्य शिक्षकों को भी ट्रेनिंग के लिए आई.आई.एम. अहमदाबाद भेजा गया। पहला बैच 31 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक अहमदाबाद में रहा। दूसरा बैच 28 अगस्त 2023 को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News