राज्य की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की नई पहल, लगाए जा रहे हैं CCTV कैमरे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार समय-समय पर राज्य के निवासियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिनमें से एक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करना भी है। पंजाब सरकार पहले दिन से ही इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर सी.टी.वी कैमरे लगा दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर इन कैमरों को लगाने का काम शुरू हो गया है।

PunjabKesari

सरकार ने इसके लिए अब तक 19 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में 585 स्थानों पर 2127 कैमरे लगाये जा चुके हैं तथा शेष कार्य जारी है। इन कैमरों के जरिए सरकार शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख सकेगी और किसी भी घटना का पता लगाया जा सकेगा। इस योजना के तहत सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि पड़ोसी देश हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों के माध्यम से पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति करने की कोशिश करता रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News