किसानी को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही पंजाब सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न पहल कर रही है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार किसानों को कृषि के लिए उपलब्ध कराई जा रही मशीनरी पर सब्सिडी दे रही है। पंजाब सरकार द्वारा सी. आर. एम. निजी किसानों को मशीनों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा किसान समूहों और पंचायतों को इस पर 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

PunjabKesari

किसानों को मशीनरी बुकिंग के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी उन्नत किसान ऐप का उपयोग करना होगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान अपने आस-पास उपलब्ध मशीनरी को आसानी से बुक कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किसान अपने आस-पास उपलब्ध मशीनों की आसानी से बुकिंग करा सकते हैं। मशीनों की बुकिंग प्रक्रिया में किसानों की सहायता के लिए 5,000 से अधिक सुविधादाताओं और नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है।

PunjabKesari

ऐसी मशीनों से धान की कटाई के बाद बचे अवशेषों का निपटान मौके पर ही और तकनीकी तरीके से किया जा सकता है। पंजाब सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे पराली न जलाएं और इसके बजाय उचित तकनीक का उपयोग करके उसका प्रबंधन करें, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में योगदान मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News