शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब बना अग्रणी, छात्रों को दी जा रही हैं विशेष सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:47 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार के प्रयासों से पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी होने का दर्जा हासिल किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में पंजाब अग्रणी रहा है। इस सर्वेक्षण में देश भर से हज़ारों छात्रों ने भाग लिया, जिसमें पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया।

मान सरकार का कहना है कि हमारे बच्चे हमारा गौरव हैं और पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बन गया है। पंजाब के 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस विश्व स्तर पर सुसज्जित हैं। मान सरकार ने पंजाब के छात्रों के लिए मुफ़्त स्कूल बस सेवा शुरू की है।

इसके साथ ही प्रिंसिपलों और शिक्षकों को आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए सिंगापुर और फिनलैंड भेजा जा रहा है ताकि पंजाब के छात्रों की शिक्षा का स्तर अत्याधुनिक हो और वे सफलता की सीढ़ियां छू सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News