डिलीवरी बॉय बना शिकारी, मॉडल के साथ कर डाली शर्मनाक हरकत, फिर कुछ ही घंटों के बाद CCTV में...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बेंगलुरु के आरटी नगर से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक Blinkit डिलीवरी एजेंट को एक 21 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब हुई जब आरोपी मॉडल के अपार्टमेंट में खाना डिलीवर करने गया था।
डिलीवरी के दौरान की अनुचित हरकत
बेंगलुरु के उत्तर डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (DCP) बाबासाब नेमगौड़ ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है। पीड़िता के बॉस के माध्यम से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार यह घटना 17 अक्टूबर को मॉडल के अपार्टमेंट में हुई।
DCP ने बताया कि मॉडल ने दोपहर 3:20 बजे के करीब Blinkit ऐप से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी एजेंट ने ऑर्डर डिलीवर करते समय कथित तौर पर मॉडल के साथ अनुचित व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छुआ जिससे मॉडल को असहज महसूस हुआ और उसकी गरिमा को ठेस पहुंची। आरोपी को शिकायत दर्ज होने के उसी दिन (25 अक्टूबर) गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: हैवान आशिक! ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड की आंखों में घुसा दिए अंगूठे, बोला- 'तुम टैक्सी ड्राइवरों के साथ...'
डिप्लोमा का छात्र है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुमार राव पवार बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में डिप्लोमा का छात्र है और Blinkit में पार्ट-टाइम डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रहा था। मॉडल ने डर के कारण घटना का खुलासा तुरंत नहीं किया। कुछ दिनों बाद उसने यह बात अपनी रूममेट्स को बताई।
इसके बाद रूममेट्स ने यह जानकारी अपने बॉस को दी। शिकायतकर्ता ने अपार्टमेंट परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 25 अक्टूबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। यह घटना डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेवाओं में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
