सिर्फ 17 दिनों में 3 फेमस एक्टर्स का हुआ निधन, जानें किन खतरनाक बीमारियां से हुई मौत; आप भी समय रहते जान लें लक्षण
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारतीय फिल्म और टीवी जगत से बीते 17 दिनों में लगातार दुखद खबरें सामने आईं। तीन दिग्गज कलाकार असरानी, सतीश शाह और पंकज धीर ने गंभीर बीमारियों से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। इनकी मौतों ने इंडस्ट्री के साथ-साथ देशभर के दर्शकों को भी गमगीन कर दिया। आइए जानते हैं इन सितारों की बीमारियां क्या थीं और कितनी गंभीर थीं।
असरानी – फेफड़ों की गंभीर बीमारी Pulmonary Edema का शिकार
20 अक्टूबर को बॉलीवुड और टीवी के मशहूर कॉमेडियन असरानी का निधन हो गया। 83 वर्षीय असरानी फेफड़ों की बीमारी Pulmonary Edema से पीड़ित थे। इस बीमारी में फेफड़ों के Air Sac (Alveoli) में तरल पदार्थ भर जाता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इसका असर सीधा सांस लेने की प्रक्रिया पर पड़ता है।

मुख्य कारण: हार्ट प्रॉब्लम, फेफड़ों का संक्रमण, प्रदूषण, या दवाओं का अत्यधिक सेवन।
लक्षण:
- लगातार सांस फूलना या तकलीफ
- लेटते समय सांस लेने में दिक्कत
- खांसी और थकान
- होंठों या उंगलियों का नीला पड़ना
समय रहते डॉक्टर की सलाह और उचित इलाज से इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।
सतीश शाह – किडनी फेलियर (Stage 4) की चपेट में
25 अक्टूबर को टीवी और फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हुआ। वे लंबे समय से किडनी फेलियर की बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी किडनी स्टेज 4 पर पहुंच चुकी थी, यानी करीब 80% कार्यक्षमता खत्म हो चुकी थी।

क्या है किडनी फेलियर?
किडनी शरीर से टॉक्सिन और अतिरिक्त पानी निकालने का काम करती है। जब यह काम रुक जाता है, तो शरीर में हानिकारक पदार्थ जमा होने लगते हैं जिससे हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर और एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
लक्षण:
- पेशाब की मात्रा में बदलाव
- चेहरे और पैरों में सूजन
- भूख कम लगना और थकान
- सांस लेने में दिक्कत
किडनी को हेल्दी रखने के लिए नमक कम खाएं, पर्याप्त पानी पिएं, और डायबिटीज या बीपी के मरीज नियमित जांच कराएं।
पंकज धीर – कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हारी जंग
'महाभारत' के कर्ण के किरदार से मशहूर अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी बीमारी दोबारा लौट आई थी।

कैंसर कितना खतरनाक है?
कैंसर में शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और आसपास के ऊतकों को नुकसान पहुंचाती हैं। समय रहते इलाज न मिलने पर यह शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। WHO के अनुसार, हर साल दुनिया भर में करीब 1 करोड़ लोगों की मौत कैंसर से होती है।
बचाव:
- तंबाकू और शराब से दूरी
- नियमित व्यायाम
- हेल्दी डाइट
- शुरुआती जांच और समय पर इलाज (कीमोथेरेपी, रेडिएशन, सर्जरी)
