पुडुचेरी के सीएम ने PM मोदी को लिखा पत्र, वित्त आयोग में शामिल होने की मांग दोहराई

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 09:32 PM (IST)

पुडुचेरीः पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश को 16वें वित्त आयोग के नियम एवं शर्तों (टीओआर) में शामिल करने का आग्रह किया है। वित्त आयोग का गठन इस साल होना है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में रंगासामी ने पुडुचेरी को ‘पूंजी निवेश के लिये राज्यों को वित्तीय सहायता' योजना या पूंजीगत बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए विशेष अनुदान पैकेज में शामिल करने की बात कही है। इसके लिए केंद्र से 2,328 करोड़ रुपए की धनराशि मांगी गई है। पत्र की प्रति शुक्रवार को सार्वजनिक की गई। 

विशेष पैकेज हवाई अड्डे के विस्तार (425 करोड़ रुपए), एकीकृत विधानसभा परिसर के निर्माण (420 करोड़ रुपए), स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार (500 करोड़ रुपये), राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना (500 करोड़ रुपये) और एक राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (483 करोड़ रुपए) स्थापित करने से संबंधित है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुडुचेरी को वित्त आयोग में नियम एवं शर्तों में जगह नहीं मिली है और इसलिए पूर्व में वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय करों में हिस्सेदारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “पुडुचेरी प्रशासन हमेशा से भारत सरकार से अनुरोध करता रहा है कि ‘राज्य' शब्द के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 280(3) में उपयुक्त संशोधन करके पुडुचेरी को केंद्रीय वित्त आयोग के टीओआर में शामिल किया जाए या इसका विशेष संदर्भ दिया जाए...।'' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्द ही 16वें वित्त आयोग का गठन करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में प्रस्तावित वित्त आयोग में पुडुचेरी को शामिल करने के लिए नए सिरे से अनुरोध करने का यह सही समय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News