स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में कश्मीर के समर्थन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, कई घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 10:36 AM (IST)

लंदन: भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंदन में लोग भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा लेकर इकट्ठे हुए थे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में ब्रिटिश पाकिस्तानी, पाकिस्तानी कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक सिख भी वहां बड़ी संख्या में जुट गए और भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। भारत परिवार जब तिरंगा लेकर भारतीय उच्चायोग के बाहर पहुंचे और कश्मीर का ख़ास दर्जा ख़त्म किए जाने के समर्थन में जश्न मनाना शुरू कर दिया। ऐसे में वहां कई खालिस्तानी समर्थक और पाकिस्तानी कश्मीरी वहां जुट गए और अनुच्छेद 370 का विरोध करना शुरू कर दिया।

 

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों के बीच यहां झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें, गर्म कॉफी, अड्डे, टमाटर, आलू, केले और यहां तक कि जूते भी फेंके। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए। पूरे मैदान सब्जियों और पानी की बोतलों और कांच से भर गया। कश्मीर काउंसिल से जुड़े छात्रों ने मंगलवार से इस प्रदर्शन की तैयारी की थी और कई बैनर और पोस्टर डिज़ाइन किए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान सौ से ज़्यादा स्कॉटलैंड यार्ड के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे। प्रदर्शनकारियों को बैरियर लगाकर अलग-अलग किया गया लेकिन वे एक-दूसरे पर बोतलें और अन्य सामान फेंकते रहे। लंदन के अलावा बर्मिंघम, लूटन,ब्रैडफ़र्ड आदि शहरों में भी कश्मीर के मुद्दे पर भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News