गाजा पर इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 11:19 PM (IST)

नई दिल्लीः हमास के खिलाफ इजराइल के हमलों को लेकर सोमवार को यहां विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और फलस्तीन को कूटनीतिक समर्थन देने की एवं इजराइल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व अनुमति नहीं लेने के मामले में करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है।
PunjabKesari
प्रदर्शन का आयोजन भाकपा-माले समर्थित वामपंथी संगठन ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) और अन्य छात्र संगठनों ने किया था। बड़ी संख्या में छात्र एवं अन्य लोग जंतर-मंतर पहुंचे और उन्होंने नारे लगाने शुरू कर दिये। इनमें अधिकतर दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र तथा शिक्षक थे। दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में बैठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई। प्रदर्शनकारी हेमंत ने कहा, ‘‘हम फलस्तीन को कूटनीतिक समर्थन देने की तथा मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में इजराइल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।''
PunjabKesari
आइसा ने एक वक्तव्य जारी कर प्रदर्शनकारियों को छोड़ने की मांग की और फोन पर रिकॉर्ड उनके बयान साझा किये। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की उस समय पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई जब महिला पुलिस ने मीडिया से बात कर रही एक छात्रा को खदेड़ दिया। पुलिस की सख्ती का विरोध कर रहे प्रोफेसर को भी हिरासत में ले लिया गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News