अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों का उग्र प्रदर्शन, बोले- 'बस बहुत हो गया' (Video)
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:31 PM (IST)

New York: पहलगाम आतंकवादी हमलों के विरोध में अमेरिका में भारतीय प्रवासी पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास और टाइम्स स्क्वायर के बाहर एकत्र हुए और पाकिस्तानकी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया । प्रदर्शनकारी भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे और बैनर थामे हुए थे जिन पर लिखा था ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करो, पहलगाम हिंदू नरसंहार'। उन्होंने एक लंबा बैनर भी पकड़ रखा था, जिस पर आतंकवादी हमले के 26 पीड़ितों की तस्वीरें थीं, जिस पर लिखा था ‘CNN, NBC, NYT, WAPO, UN कृपया उनके नाम साझा करें, उनके चेहरे दिखाएं'।
Indian Diaspora in USA also came together in Washington,DC to raise voice for innocent Hindus who lost their lives in Pahalgam by #Bhikaristan #Pakistan #Pahalgam #kashmir pic.twitter.com/2sa5DbtYyP
— Ankita (@Cric_gal) April 27, 2025
इसके साथ ही बैनर पर ‘हिंदू जीवन मायने रखता है', ‘आतंकवाद को अभी समाप्त करें', ‘इस्लामिक आतंकवाद - आज ही समाप्त करें', ‘बस बहुत हो गया' जैसी पंक्तियां भी लिखी थीं। ये विरोध प्रदर्शन 27 अप्रैल को आयोजित किए गए थे और न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर जिहादी आतंकवाद के खिलाफ एक अंतर-धार्मिक जुलूस भी निकाला गया था। इस दौरान प्रवासी समुदायों के सदस्यों ने भारतीय और इजराइली झंडे लहराए थे, संयुक्त रूप से आतंकवाद की निंदा की थी और दुनिया से सामूहिक रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत संदेश भेजने का आह्वान किया था।
ये भी पढ़ेंः-पहलगाम हमले पर भारत का कड़ा प्रहार: पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनल किए बैन, BBC को सख्त चेतावनी
एक हिन्दू पुजारी ने हमले के पीड़ितों के लिए शांति की प्रार्थना की तथा समुदाय के सदस्यों ने पहलगाम हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। ‘एक्स' पर एक पोस्ट में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें साझा कीं और कहा “टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में संवेदना और विरोध।” पोस्ट में कहा गया, “पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करने और आलोचना के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्य तथा भारत के मित्र टाइम्स स्क्वायर पर एकत्र हुए।
ये भी पढ़ेंः- कनाडा में सत्ता की जंग: PM मार्क कार्नी और पियरे पोएलिवरे आमने-सामने, 4% के फासले पर अटकी किस्मत
सभा में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।” एक अन्य पोस्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, “क्वींस, न्यूयॉर्क में दाऊदी बोहरा समुदाय ने जम्मू- कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता में एक प्रार्थना सभा आयोजित की।” पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। मारे गए लोगों में अधिकतर भारत भर से आए पर्यटक थे।
ये भी पढ़ेंः- फ्लाइट में महिला ने मचाया हंगामा, कपड़े उतारकर की गंदी हरकत, लोग हो गए हैरान-परेशान