''पाकिस्तान जिंदाबाद'' की पोस्ट से मचा हंगामा, छात्रा को हिरासत में लिया गया

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा 7 मई को शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” ने देश भर में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को तीव्र कर दिया है। इस सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस पूरे परिदृश्य के बीच देश का माहौल बेहद संवेदनशील हो गया है।

महाराष्ट्र के पुणे में छात्रा की सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
ऐसे ही एक संवेदनशील समय में पुणे के सिंहगड कॉलेज की एक छात्रा खदिजा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखते हुए एक पोस्ट साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया और छात्रा को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की जाने लगी।

सोशल मीडिया पर विरोध, FIR और गिरफ्तारी
सकल हिंदू समाज नामक एक समूह ने इस पोस्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कोंढवा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारी विनायक पाटणकर ने पुष्टि की कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा से पूछताछ की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज प्रशासन की सख्त कार्रवाई
इस विवाद के बाद सिंहगड कॉलेज ने भी स्पष्ट रुख अपनाते हुए खदिजा शेख को कॉलेज से निष्कासित कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि ऐसी देशविरोधी गतिविधियों के लिए उनके संस्थान में कोई जगह नहीं है और छात्रों को जिम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

पुणे में बढ़ा तनाव, पुलिस की शांति की अपील
इस घटना के बाद पुणे के कुछ इलाकों में सामाजिक तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह भी दी है। सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

मुजफ्फरनगर में भी वायरल हुआ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' वीडियो
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। व्यक्ति बाद में खुद को “सच्चा हिंदुस्तानी” बताते हुए सफाई देता नजर आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News