बिजली बंद होने पर पावर स्टेशन पहुंचे सीमावर्ती गांव के लोग, मचाया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:12 PM (IST)

सांबा : जिला सांबा के राजपुरा में बीती रात 10:00 बजे के पावर स्टेशन में दर्जनों लोगों ने आकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सीमावर्ती गांव मंगू चक्क, चिलीयारी, चचवाल व मावा के लोगों ने प्रदर्शन किया।  लोग अपनी जिद्द पर अड़े रहे कि जब तक कोई आला अधिकारी आकर यह जिम्मेदारी नहीं लेता तब तक हम जहां से नहीं जाएंगे।  लोगों की मुख्य मांग थी कि कोई भी बिजली विभाग की तरफ से लाइनमैन हमारे यहां पर कार्यरत नहीं है और जो कार्यरत है तो आज तक हमने देखा ही नहीं।  

लोगों ने यह कहा कि अगर समय रहते लाइनमैन समय-समय पर अपनी लाइन की चेकिंग करते रहे तो लोगों को रात को पावर हाउस आने की जहमत नहीं उठानी पड़ती। तीन दिनों से गांव में  बिजली नहीं आने से लोग परेशान है। मौके पर बिजली विभाग के जेई, राजपुरा तहसीलदार और चौकी प्रभारी ने आकार लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और आशवासन दिया कि जल्द बिजली ठीक हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News