Chennai: रेलवे स्टेशन पर चार करोड़ कैश बरामद, बीजेपी कार्यकर्ता समेत तीन लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 10:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये लोग छह बैगों में चार करोड़ रुपए ले जाने की फिराक में थे और इस पैसे का प्रयोग लोकसभा चुनावों में किया जाना था। 

पुलिस ने जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें बीजेपी नेता और एक निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल शामिल है। सूत्रों ने बताया कि सतीश ने कथित तौर पर थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नैयिनार नागेंद्रन की टीम के निर्देशों के मुताबिक काम करने की बात कबूल की है। आगे की जांच चल रही है।

बता दें कि, तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत में अपना प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। दक्षिण के एक भी राज्य में बीजेपी सत्ता में काबिज नहीं है। इसके अलावा, तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके के साथ सरकार में है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News