प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के एंकर पद से दिया इस्तीफा...बताई यह वजह

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को कहा कि उन्होंने संसद टीवी के कार्यक्रम 'मेरी कहानी' की एंकरिंग नहीं करने का फैसला किया है। चतुर्वेदी राज्यसभा के उन 12 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें सदन में खराब व्यवहार के कारण हाल में निलंबित कर दिया गया था।

 

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को 5 दिसंबर को लिखे खत में चतुर्वेदी ने कहा कि मेरे मनमाने निलंबन के बाद, जिसने स्थापित संसदीय मानदंडों और नियमों को पूरी तरह से कलंकित किया है, मेरी और मेरी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। जब मुझे संविधान की प्राथमिक शपथ से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में मैं संसद टीवी का दायित्व निभाने की इच्छुक नहीं हूं, इसलिए इस पद को छोड़ रही हूं।

 

बता दें कि 12 विपक्षी सांसदों को अगस्त में पिछले सत्र के दौरान उनके खराब व्यवहार के कारण सोमवार को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। इनमें कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो, और भाकपा तथा माकपा के एक-एक सदस्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News