...तो इसलिए बार-बार रिजेक्ट हो रहा Canada का student work permit, IRCC ने बताई असली वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2025 में Canada Student Visa Rejection का स्तर पिछले दशक में काफी बढ़ गया है।  इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि साल 2025 में रिकॉर्ड 62% स्टूडेंट वीज़ा एप्लिकेशन रिजेक्ट किए गए, जो पिछले साल के 52% से काफी अधिक है। खासकर भारतीय छात्रों के लिए ये आंकड़ा और भी चिंता बढ़ाने वाला है, क्योंकि करीब 80% आवेदकों के वीजा रिजेक्ट हो रहे हैं। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने इस बढ़ती समस्या की वजहों को स्पष्ट किया है और बताया है कि छात्र कैसे Work Permit को रिजेक्शन से बचा सकते हैं।
 
पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट: नई चुनौतियां
कनाडा में पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र Post-Graduation Work Permit (PGWP) के जरिए काम कर सकते हैं। लेकिन अब इस Permit को पाने की प्रक्रिया मुश्किल होती जा रही है। ग्रेजुएशन के 180 दिनों के भीतर यह परमिट लेना अनिवार्य है। कई छात्रों ने शिकायत की है कि सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद उनका वर्क परमिट रिजेक्ट हो जाता है। IRCC ने इस भ्रम को दूर करने के लिए कुछ स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कनाडा की 2025 योजना और आंकड़े
कनाडा सरकार ने साल 2025 में 437,000 स्टडी परमिट जारी करने की योजना बनाई थी, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 10% कम है। VnExpress की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से लगभग 73,000 पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए, 243,000 अंडरग्रेजुएट और अन्य प्रोग्राम के लिए, और लगभग 120,000 स्कूली बच्चों और रिन्यूअल के लिए रिजर्व किए गए हैं।

सख्त नियम और भाषा
Post-Graduation Work Permit के नियम अब पहले से अधिक कड़े हो गए हैं। यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स को अब कम से कम B2 लेवल या उससे ऊपर का इंग्लिश या french language test प्रस्तुत करना होगा, जबकि college graduates के लिए B1 लेवल अनिवार्य है। इसके अलावा, Unapproved Program में पढ़ाई करने वाले छात्र अब Work Permit के लिए योग्य नहीं होंगे। ओटावा ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम को भी बंद कर दिया है, जिससे पहले 14 देशों के छात्र बिना फाइनेंशियल प्रूफ के तेजी से वीज़ा ले सकते थे।

 work permit rejection की मुख्य वजहें
IRCC के मुताबिक, PGWP रिजेक्शन का सबसे बड़ा कारण एप्लिकेशन फॉर्म में दो अहम दस्तावेज़ों का न होना है: language test report और Proof of field of study। इन दस्तावेज़ों को एप्लिकेशन में सही जगह अपलोड न करना फॉर्म रिजेक्शन का मुख्य कारण बन रहा है।

सही जगह पर दस्तावेज़ अपलोड करना
IRCC ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों दस्तावेज़ों को “Client Information” सेक्शन में अपलोड करना होता है। इस सेक्शन में सिर्फ एक ही दस्तावेज़ अपलोड किया जा सकता है, इसलिए छात्रों को इन दोनों दस्तावेज़ों को एक PDF में मर्ज करके अपलोड करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News