महाराष्ट्र: मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अजित पवार को सौंपा अपना इस्तीफा, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सियासी घटनाक्रम तेज हो गया। खिलानजिला अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद से ही कोकाटे अस्पताल में भर्ती थे और इसी बीच सरकार ने उनसे विभागीय जिम्मेदारियां वापस ले ली थीं। अब इस पूरे घटनाक्रम के बीच माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
माणिकराव कोकाटे ने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी मुख्यमंत्री और एनसीपी (एपी) प्रमुख अजित पवार को भेजा है। अजित पवार ने कोकाटे का इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अग्रेषित कर दिया है। कोकाटे के पास खेल विभाग की जिम्मेदारी थी, जिसे गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे वापस ले लिया था। बाद में ये विभाग अजित पवार को सौंप दिए गए थे।
दरअसल, माणिकराव कोकाटे को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने करीब तीन दशक पुराने फ्लैट घोटाले के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को कोकाटे ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। इसके बाद से ही कोकाटे इलाज के बहाने अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोकाटे से सभी विभाग वापस ले लिए थे, लेकिन उन्हें मंत्री पद से तत्काल नहीं हटाया गया था। इसी को लेकर फडणवीस सरकार विपक्ष और आलोचकों के निशाने पर थी। मंत्रिमंडल में कोकाटे की मौजूदगी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।
गौरतलब है कि माणिकराव कोकाटे और उनके भाई विजय कोकाटे को वर्ष 1995 के एक मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई थी। कोकाटे बंधुओं पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत आरक्षण के कथित दुरुपयोग का आरोप था। मंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब माणिकराव कोकाटे की विधायकी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
