संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी को भेजी Email

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 01:49 PM (IST)

मुंबईः अभिनेता संजय दत्त की बहन और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया ने मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार किया है। प्रिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल भेज कर कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहीं प्रिया के इस तरह अचानक चुनाव न लड़ने के चलते कांग्रेस ने अभी से इस सीट पर नए उम्मीदवार के नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस सीट से किसी फिल्मी सितारे को टिकट देने पर विचार कर रही है।
PunjabKesari
इसलिए प्रिया ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
दो बार सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त ने चुनाव न लड़ने का कारण निजी कारण बताया है, हालांकि खबरें हैं कि पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को देखते हुए दत्त ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस इस बार महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ चुनाव लड़ रही है। कुछ दिन पूर्व एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बतााय था कि दोनों दलों के बीच तालमेल बन गया है और दोनों 20-20 सीटों पर मैदान में उतरेंगी। बची हुईं आठ सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। भाजपा के सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस गैर-भाजपा दलों के साथ महागठबंधन बनाने की जद्दोजदह कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News