सिर्फ कांग्रेस ही BJP और RSS को हरा सकती है: राहुल गांधी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस इस समय राज्य में कमजोर नजर आ रही हो, लेकिन बीजेपी और आरएसएस को हराने की ताकत सिर्फ कांग्रेस के पास है।
'नए जोश और संगठित रणनीति के साथ वापसी करे कांग्रेस'
बता दें कि राहुल गांधी ने एक हफ्ते में दूसरी बार गुजरात का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी चुनावों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य है, जहां एक समय पार्टी की मजबूत पकड़ हुआ करती थी। हालांकि पिछले लगभग 30 वर्षों से बीजेपी सत्ता में है, लेकिन अब वक्त है कि कांग्रेस नए जोश और संगठित रणनीति के साथ वापसी करे।
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर एक नई योजना शुरू कर रही है। इस योजना का मकसद है बूथ स्तर तक पार्टी को सक्रिय बनाना, ताकि कार्यकर्ता सीधे जनता से जुड़ सकें और कांग्रेस का आधार फिर से मजबूत हो।
'कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है गुजरात'
उन्होंने यह भी कहा, “गुजरात कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। हम भले ही अभी कमजोर दिखते हों, लेकिन हम बीजेपी को यहां हराएंगे। यह असंभव नहीं है। मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि हम यह कर सकते हैं और जरूर करेंगे।” गुजरात में अगला विधानसभा चुनाव 2027 के अंत में होने वाला है। राहुल गांधी के इस दौरे को पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।