आदित्य ने राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव किया, कहा- ‘कांग्रेस नेता ने सच बोला है''
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क : शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग को लेकर की गई टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि उन्होंने आयोग पर निशाना नहीं साधा है बल्कि सच बोला है। ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग के बारे में सच बोलना होगा क्योंकि दुनिया ने भी देखा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा भारत को कैसे बदनाम किया जा रहा है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना नहीं साधा है। उन्होंने सच बोला है। निर्वाचन आयोग एक फर्जी संस्था साबित हो चुका है। आज की तारीख में यह भाजपा कार्यालय के निर्देशों के तहत काम कर रहा है।''
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए भारत की चुनावी प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की (सरकार के साथ) ‘मिलीभगत' है। उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि भारत की चुनावी प्रणाली में कुछ न कुछ गड़बड़ है।