अमेरिका में भारत को कोसने पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल गांधी ''देशद्रोही'', ED से नहीं बचेंगे

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:23 PM (IST)

International Desk: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए भारत की चुनावी प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की (सरकार के साथ) ‘मिलीभगत' है। उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में यह भी दावा किया कि भारत की चुनावी प्रणाली में कुछ न कुछ गड़बड़ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनकी इस टिप्पणी को लेकर उन्हें ‘‘देशद्रोही'' करार दिया और ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकालने का आरोप लगाया।

 

राहुल गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरल शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान कर दिया।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि इतने समय में इतने अधिक लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंच कर वोट डालना संभव नहीं है। उनके मुताबिक, एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि मतदाताओं की कतारें देर रात 2 बजे तक लगी रही होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा, तो उन्होंने न केवल इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हमें वीडियोग्राफी के लिए कहने की अनुमति न मिले।'' गांधी ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग की (सरकार से) मिलीभगत है और यह भी स्पष्ट है कि प्रणाली में कुछ गड़बड़ है। मैं कई बार यह बात कह चुका हूं।'' गांधी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘आप प्रवर्तन निदेशालय (की ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में कार्रवाई) की वजह से निर्वाचन आयोग पर भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा।'' उन्होंने नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ED आपको नहीं छोड़ेगी क्योंकि एजेंसियां ​​तथ्यों के आधार पर काम करती हैं। आपको नहीं छोड़ा जाएगा। आप और आपकी मां को अपराध के जरिए अर्जित आय के साथ पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा।''

 

पात्रा ने कहा, ‘‘आप देशद्रोही हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि आपने विदेशी धरती पर भारतीय संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है बल्कि इसलिए भी कि आपने और आपकी मां ने ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में देश के करोड़ों रुपये का गबन किया है। ईडी ने हाल में ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ नयी दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें उन पर कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया गया है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत नौ अप्रैल को दायर अभियोजन पक्ष की शिकायत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आरोपी संख्या एक और उनके बेटे तथा सांसद राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, को आरोपी संख्या दो के रूप में नामजद किया गया है। अमेरिका पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कारोबारी और भारतवंशी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत शुरू की। वह 21-22 अप्रैल को रोड आइलैंड में ब्राउन विश्वविद्यालय जाएंगे जहां वह एक व्याख्यान देंगे तथा संकाय सदस्यों एवं छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News