ऑफ द रिकॉर्डः प्रधानमंत्री का जनवरी तक व्यस्त कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डैस्कः मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री काफी उत्साहित हैं। उनका अगले महीनों में काफी व्यस्त कार्यक्रम है। सबसे पहले मोदी द्वारा जनवरी में दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित किए जाने की संभावना है। अतीत में निमंत्रण मिलने के बावजूद उन्होंने इसे नजरअंदाज किया मगर इस बार व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह दावोस जा सकते हैं। प्रधानमंत्री का जनवरी में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहेगा क्योंकि वह 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस के लिए विश्व नेताओं की मेजबानी करेंगे।

प्रधानमंत्री भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के लिए आसियान के नेताओं की मेजबानी करने की तैयारी में हैं। इन देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड में मुख्यातिथि होंगे। इसके बाद इसराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोन का भी जनवरी में भारत यात्रा का कार्यक्रम है। संसद का अधिवेशन 30 जनवरी को शुरू होगा। मोदी ने दावोस जाने का अभी फैसला करना है। हो सकता है कि वह चीनी राष्ट्रपति के क्रिया-कलापों से सबक सीख रहे हों जिन्होंने पिछले वर्ष दावोस जाकर सबको हैरान कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News