सरकार का बड़ा ऐलान:  2 लाख प्राइमरी शिक्षकों को दिवाली से पहले प्रमोशन का खास तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों को दिवाली से पहले प्रमोशन का खास तोहफा मिलने वाला है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के लिए नई नीति लगभग तैयार कर ली है, जो जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। इस नई नीति से करीब 2 लाख शिक्षकों को लाभ होगा, जिसमें हर तीन साल पर प्रमोशन की व्यवस्था की जाएगी।

प्राइमरी स्कूल में ही बन सकेंगे प्रधानाध्यापक
नई नीति के तहत शिक्षक उसी स्कूल में प्रधानाध्यापक बन सकेंगे, जहां वे पहले से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। अभी तक प्रमोशन के बाद शिक्षकों को अन्य स्कूलों में भेजा जाता था, लेकिन नई नीति के लागू होने के बाद यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

तीन साल पर होगा प्रमोशन, आठ साल से शिक्षकों को इंतजार
शिक्षकों की पदोन्नति अब हर तीन साल पर होगी, जबकि पहले यह अवधि पांच साल थी। 2016 के बाद से शिक्षकों की कोई पदोन्नति नहीं हुई थी, और 75% से अधिक टीईटी पास शिक्षक पिछले आठ सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News