Silver Price: चांदी के दामों में लगातार तेजी, MCX पर चांदी के दाम 2 लाख रुपये के करीब, क्या कीमतों में आएगी गिरावट?

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के दाम अब 2 लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गए हैं। दिसंबर महीने में सिर्फ कुछ कारोबारी सत्रों में ही इसकी कीमतों में हजारों रुपये की तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों और ट्रेडरों का ध्यान चांदी की ओर केंद्रित हो गया है।

चांदी की चमक के पीछे मुख्य वजह 

विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की इस जबरदस्त तेजी के पीछे कई कारक काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी वजह औद्योगिक मांग में वृद्धि है। इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटर और हाई-टेक उपकरणों में चांदी का उपयोग बढ़ रहा है। दुनिया भर में हरित ऊर्जा की ओर बढ़ते रुझान और सीमित सप्लाई के कारण चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती ने भी चांदी को सहारा दिया है। ब्याज दर में कटौती से डॉलर कमजोर होता है, जिससे सोने और चांदी जैसे कीमती धातुओं की चमक बढ़ जाती है। बुधवार को चांदी में 6,595 रुपये की बड़ी छलांग देखने को मिली और यह 1,85,488 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 61 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गई, जो ऐतिहासिक है।

घरेलू स्तर पर भी मजबूत मांग

भारत में रुपये की कमजोरी, त्योहारी सीजन में बढ़ी खरीदारी, शादियों में भारी मांग और सिल्वर ETFs में मजबूत निवेश प्रवाह ने भी चांदी की कीमतों को ऊपर धकेला है। इसके अलावा, जोखिम टालने की प्रवृत्ति के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए चांदी की चमक फिलहाल धीमी पड़ती नहीं दिख रही है। निवेशकों की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में चांदी का रुझान कैसा रहेगा—क्या तेजी जारी रहेगी या मुनाफावसूली के कारण कुछ ठहराव आएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News