Price increase: सरसों तेल के साथ अन्य खाद्य तेलों के दामों में बढ़ोतरी, जानिए पूरी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेल मिलों की लिवाली और बढ़ती त्योहारी मांग के चलते जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी में 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जिससे सरसों तेल के दाम 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जबकि कोटा में सोया रिफाइंड तेल के दाम 50 रुपए प्रति क्विंटल मजबूत हुए। तेल बाजार में यह तेजी अन्य तेलों और ग्वार उत्पादों के भाव को भी प्रभावित कर रही है।

वायदा बाजार में भी तेजी का रुख रहा। ग्वार सीड के भाव 25 रुपए प्रति क्विंटल सुधार के साथ बढ़े, जबकि ग्वारगम में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। सामान्य कारोबार में अनाज, चना, दाल-दलहन और चीनी के भाव स्थिर बने रहे।

अनाज के भाव:

गेहूं मिल डिलीवरी: 2710-2720 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं दड़ा: 2700-2710 रुपए प्रति क्विंटल

मक्का लाल: 2300-2600 रुपए प्रति क्विंटल

बाजरा: 2100-2400 रुपए प्रति क्विंटल

ज्वार पीली: 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल

जौ लूज: 2300-2400 रुपए प्रति क्विंटल

गुड़-चीनी के भाव:

चीनी: 4350-4480 रुपए प्रति क्विंटल

गुड़: 4500-4600 रुपए प्रति क्विंटल (टैक्स पेड)

दाल-दलहन के भाव:

मूंग मिल डिलीवरी: 4000-7500 रुपए प्रति क्विंटल

मोठ: 5200-5500 रुपए प्रति क्विंटल

चौला: 4500-6000 रुपए प्रति क्विंटल

उड़द: 6800-7000 रुपए प्रति क्विंटल

चना जयपुर लाइन: 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल

मूंग मोगर: 8000-10000 रुपए प्रति क्विंटल

मूंग छिलका: 8000-9200 रुपए प्रति क्विंटल

उड़द मोगर: 9000-10500 रुपए प्रति क्विंटल

अरहर दाल: 9000-9500 रुपए प्रति क्विंटल

चना दाल मीडियम: 6800-6850 रुपए प्रति क्विंटल

चना दाल बोल्ड: 7750-7800 रुपए प्रति क्विंटल

तेल-तिलहन के भाव:

सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी: 7200-7205 रुपए प्रति क्विंटल

सरसों कच्ची घाणी तेल: 14800 रुपए प्रति क्विंटल

कांडला पोर्ट पाम ऑयल: 12700-12800 रुपए प्रति क्विंटल

कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड: 12500-12600 रुपए प्रति क्विंटल

कोटा सोया रिफाइंड: 12600-12700 रुपए प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल बीकानेर: 13600-13650 रुपए प्रति क्विंटल

ग्वार व ग्वारगम के भाव:

ग्वार जयपुर लाइन: 4900-4975 रुपए प्रति क्विंटल

ग्वारगम जोधपुर: 9250 रुपए प्रति क्विंटल


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News