Petrol Price Today: आ गई लिस्ट... टंकी भरवाने से पहले चेक कर लें पूरे भारत में क्या है पेट्रोल के दाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हर दिन सिर्फ सूरज की किरणों से नहीं, बल्कि पेट्रोल की नई दरों से भी शुरू होता है और यह सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालता है। सुबह करीब 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियाँ (OMCs) हर क्षेत्र के लिए ताज़ा रेट घोषित करती हैं। ये रेट अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत, डॉलर-रुपया विनिमय दर और स्थानीय कर-निर्धारण जैसे फ़ैक्टर्स के आधार पर रोज अपडेट होते हैं।

इन दामों में छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव भी रोजमर्रा की लागत को प्रभावित करते हैं: कम दूरी की यात्रा, सार्वजनिक परिवहन किराया, खेतों में डीजल से चलने वाली मशीनरी, सब्जी और फल की थोक कीमतें—सब पर असर पड़ता है। इसीलिए रोज़ाना पेट्रोल की कीमतों पर नज़र रखना केवल जानकारी नहीं, बल्कि समझदारी भी है।

यह भी पढ़ें - सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त

आज पूरे भारत में पेट्रोल की कीमतें

  • आंध्र प्रदेश - 108.29 रुपये
  • तेलंगाना - 107.41 रुपये
  • केरल - 107.25 रुपये
  • मध्य प्रदेश - 106.47 रुपये
  • बिहार- 105.18 रुपये
  • राजस्थान - 104.88 रुपये
  • महाराष्ट्र- 104.21 रुपये
  • पश्चिम बंगाल - 103.94 रुपये
  • ओडिशा - 100.97 रुपये
  • तमिलनाडु - 100.85 रुपये
  • सिक्किम - 100.85 रुपये
  • छत्तीसगढ़- 100.25 रुपये
  • जम्मू और कश्मीर - 99.91 रुपये
  • कर्नाटक - 99.84 रुपये
  • मणिपुर - 99.05 रुपये
  • त्रिपुरा - 97.55 रुपये
  • झारखंड- 97.81 रुपये
  • नागालैंड - 97.34 रुपये
  • मेघालय - 96.36 रुपये
  • असम - 96.18 रुपये
  • गोवा - 95.53 रुपये
  • हिमाचल प्रदेश - 95.28 रुपये
  • दिल्ली- 94.72 रुपये
  • उत्तर प्रदेश - 94.65 रुपये
  • गुजरात - 94.66 रुपये
  • चंडीगढ़- 94.24 रुपये
  • हरियाणा- 94.24 रुपये
  • पंजाब- 94.24 रुपये
  • पुडुचेरी - 94.21 रुपये
  • मिजोरम - 93.79 रुपये
  • उत्तराखंड - 93.47 रुपये
  • दादरा और नगर हवेली - 92.51 रुपये
  • दमन और दीव - 92.39 रुपये
  • अरुणाचल प्रदेश - 90.62 रुपये
  • अंडमान और निकोबार - 82.42 रुपये


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News