Gold/Silver Hike: गोल्ड-सिल्वर में जबरदस्त तेजी... जानें आज का नया रेट
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:08 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सत्र खुलते ही MCX पर चांदी पिछले बंद भाव 1,74,981 रुपये प्रति किलो की तुलना में उछलकर 1,76,452 रुपये पर पहुंच गई। शुरुआती कुछ ही मिनटों में तेजी इतनी बढ़ी कि वायदा कीमत 1,78,489 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची। यानी एक झटके में चांदी करीब 3,500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई और अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।
सोने में भी तेज़ बढ़त—फ्यूचर प्राइस उछला
सोने के वायदा भाव ने भी जबरदस्त छलांग लगाई। 5 फरवरी एक्सपायरी वाला कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को खुलते ही बढ़त के साथ 1,30,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। जबकि पिछला बंद भाव 1,29,504 रुपये था। यानी शुरुआती सौदों में ही सोना लगभग 1,290 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।
हाई से अभी भी सस्ता है सोना
हालांकि यह तेजी काफी प्रभावशाली है, फिर भी सोना अभी अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,34,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। मौजूदा उछाल के बावजूद यह कीमत उस रिकॉर्ड से करीब 4,000 रुपये कम बनी हुई है।
देश के रिटेल मार्केट में क्या है कीमत?
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी अंतिम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार—
-
24 कैरेट सोना: 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
चांदी: 1,64,359 रुपये प्रति किलो
IBJA के ये रेट देशभर में एक समान रहते हैं, लेकिन ज्वेलरी खरीदते समय जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ने से अंतिम कीमत अधिक हो जाती है।
सिल्वर फ्यूचर्स (मार्च 2026)
कीमत: ₹1,78,446
बढ़त: ₹3,465 (+1.98%)
गोल्ड फ्यूचर्स
कीमत: ₹1,27,842
बढ़त: ₹959 (+0.76%)
गोल्ड फ्यूचर्स (GC1! D)
कीमत: ₹4,271.1
बढ़त: ₹16.2 (+0.38%)
कॉपर फ्यूचर्स
कीमत: ₹1,046.20
बढ़त: ₹9.80 (+0.95%)
