करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे राष्ट्रपति

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 07:07 PM (IST)

चेन्नईः राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज यहां बीमार द्रमुक अध्यक्ष को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कोविन्द ने अस्पताल में करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की। हैदराबाद से चेन्नई पहुंचे राष्ट्रपति हवाईअड्डे से सीधे कावेरी अस्पताल पहुंचे जहां द्रमुक प्रमुख का उपचार चल रहा है।

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कहा गया, ‘‘चेन्नई में तिरु एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों तथा डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके (करुणानिधि) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’  कोविन्द के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक तस्वीर भी साझा की गई जिसमें करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से राष्ट्रपति बातचीत करते दिखाई देते हैं। करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते गत 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News