नोटबंदी पर प्रदर्शन कर रहे सासदों को राष्ट्रपति, स्पीकर की कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसद की कार्रवाई काे बाधित किए जाने काे लेकर विपक्ष काे अाड़े हाथाें लिया है। रक्षा संपत्ति संगठन की एक बैठक में मुखर्जी ने कहा, ‘‘ईश्वर के लिए, अपना काम करें। आप संसद में कामकाज चलाने के लिए हैं।’ संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार्य नहीं। इसके साथ ही उन्हाेंने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की वकालत की। 

वहीं स्पीकर ने भी विपक्षी दलों की तरफ से किए जा रहे शोर शराबों के बीच उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्पीकर ने कहा, “यह ठीक नहीं है कि किसी सदस्य के सामने आकर कोई हंगामा करे। ऐसे में मैं सदस्यों से यह कहना चाहती हूं कि वह इन बातों का ध्यान रखें ताकि हमें कोई कड़ा कदम ना उठाना पड़े। कोई भी सदस्य जो बोल रहा होता है वह निर्वाचित सदस्य है और उसे बोलने का पूरा अधिकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News