राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल का 1 साल पूरा, ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर आज होंगी रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 06:13 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगी। राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुर्मू 25 से 27 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगी। वह अपनी यात्रा की शुरुआत ‘अटूट-बंधन' परिवार द्वारा प्रायोजित मेडिकल छात्रों के एक समूह से बातचीत के साथ करेंगी और (वह) भुवनेश्वर में राजभवन, ओडिशा के एक नए भवन खंड की आधारशिला रखेंगी।'' 

मुर्मू 26 जुलाई को कटक में उड़ीसा उच्च न्यायालय के 75वें वर्ष समारोह के दौरान समापन कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि उसी दिन, वह एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक के वार्षिक समारोह को संबोधित करेंगी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति वापस लौटने से पहले राष्ट्रपति 27 जुलाई को राजभवन में पीवीटीजी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News