राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह और एस जयशंकर, पहलगाम हमले को लेकर की मीटिंग
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में हुई। इस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
राष्ट्रपति भवन ने इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया है कि "केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।"