राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 05:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर बृहस्पतिवार को रायपुर पहुंचेंगी। वह इस दौरान रायपुर और बिलासपुर शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ के अपने पहले प्रवास पर दो दिन के लिए 31 अगस्त को रायपुर आ रही हैं। उन्होंने बताया, ‘‘राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11.05 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचेंगी। वह सुबह 11.35 बजे शहर के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
विपक्षी गठबंधन की आज से बैठक शुरू

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नेता बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में गहन चर्चा के लिए तैयार हैं और इस दौरान वे एक समन्वय समिति तथा गठबंधन के ‘लोगो' की घोषणा करेंगे। विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे।

बिलकीस मामला: याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकीस बानो के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को सजा से छूट दिये जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को सुनवाई फिर शुरू करेगा। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ दोषियों की सजा में छूट देने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम दलीलें सुन रही है।

हाथ पर बांधी राखी और बच्ची ने PM मोदी को कसकर लगा लिया गले
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। बच्चियां पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं और प्रधानमंत्री को राखी बांधी। पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए छोटी-छोटी स्कूली बच्चियां भी पहुंची थीं। वहीं पीएम मोदी को राखी बांधने की बच्चियों की फोटो और वीडियो सामने आए हैं, इनमें से एक फोटो पर सबकी निगाहें टिक गईं। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया।

प्रधानमंत्री पद पर दावा करने के कुछ ही देर बाद पीछे हटी आप
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक की पूर्व संध्या पर चड्ढा ने यह भी कहा कि आप ने इसे (विपक्षी गठबंधन को) मजबूत करने की कोशिश के तहत इसमें शामिल होने का फैसला किया। आप के राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा,‘‘मैं यह आधिकारिक रूप से कह रहा हूं कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को मिली बड़ी राहत
संसद की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा में की गई कुछ टिप्पणियों एवं आचरण को लेकर निचले सदन से किए गए उनके निलंबन को निरस्त करने की सिफारिश संबंधी प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव को जल्द ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास विचार के लिए भेजा जाएगा। संसद की विशेषाधिकार समिति ने इस मामले में चौधरी को अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार को बुलाया था।

करोड़ों महिलाओं को सीधे 2000 रुपये मिलते हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों एक ‘फैशन' है कि दिल्ली में सरकार केवल अरबपतियों के लिए काम करती है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए ‘‘गृह लक्ष्मी'' योजना शुरू करने के बाद मैसुरु में कहा कि हम अपने वादों पर कायम हैं । हम कभी झूठे वादे नहीं करते। हमारी सोच यह है कि सरकार को गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। कर्नाटक में हमने जो ‘‘काम'' किया है, उसे पूरे देश में दोहराया जाएगा।

रक्षा बंधन के त्योहार पर चंद मिनट में खत्म हुआ पूरा परिवार
महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड शहर में बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवड के चिखली क्षेत्र के पूर्णानगर में पूजा हाइट्स इमारत में स्थित दुकान में सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर हुई। पिंपरी चिंचवड नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जो इमारत के भूतल में स्थित हार्डवेयर की दुकान में सोए हुए थे।'' उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

नौ साल में LPG के दाम 185 प्रतिशत बढ़ाए और फिर 17.5 प्रतिशत घटाए
कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 200 रुपए की कमी के फैसले को लेकर बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में एलपीजी के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की और अब सिर्फ 17.5 प्रतिशत की कमी की है। पार्टी प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की ताकत के चलते सरकार रसोई गैस के दाम कम करने के लिए मजबूर हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News