अभिनेता प्रकाश राज की बढ़ेगी मुश्किलें, 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा समन

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 07:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता प्रकाश राज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता प्रकाश राज नोटिस जारी किया है। ईडी ने प्रकाश राज को तिरुचिरापल्ली स्थित आभूषण समूह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी और धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। 

ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं एक्टर 
जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक साझेदारी फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले से संबंधित है। एजेंसी ने उस पर 20 नवंबर को छापा मारा था और 23.70 लाख रुपये की “बेहिसाबी” नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया था। राज (58) इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

बीजेपी के आलोचक हैं प्रकाश राज 
हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता भाजपा के मुखर आलोचक रहे हैं। ईडी का मामला तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की एक प्राथमिकी से उपजा है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणव ज्वेलर्स और अन्य ने उच्च ‘रिटर्न' के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News