हैदराबाद का Luxury Car King सलाखों के पीछे, कस्टम ड्यूटी में की 100 करोड़ की चोरी

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हैदराबाद के एक बड़े लग्जरी कार डीलर 'कार लाउंज' शोरूम के मालिक बशारत खान को गुजरात में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर विदेशों से महंगी कारों के अवैध आयात और लगभग 100 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी में शामिल होने का आरोप है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के अनुसार बशारत खान ने आयातित लग्जरी कारों की कीमत को उनकी असली कीमत से लगभग 50 प्रतिशत तक कम दिखाने में मुख्य भूमिका निभाई।

डीआरआई की जांच में सामने आया है कि बशारत खान ने भारी सीमा शुल्क से बचने के लिए जाली दस्तावेज और कम कीमत वाले बिलों का इस्तेमाल किया। ये लग्जरी गाड़ियां मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान से मंगवाई जाती थीं और फिर इन्हें दुबई या श्रीलंका के रास्ते भारत लाया जाता था। इन देशों में भारतीय सड़कों के अनुसार बाएं हाथ के ड्राइव वाली गाड़ियों को दाएं हाथ के ड्राइव में बदला जाता था। इसके बाद नकली दस्तावेजों के सहारे इन वाहनों को भारत में आयात किया जाता था।

अधिकारियों ने अब तक कम से कम 30 ऐसी हाई-एंड गाड़ियों की पहचान की है जिनका अवैध रूप से आयात किया गया। इनमें हम्मर ईवी, कैडिलैक एस्केलेड, रोल्स-रॉयस, लेक्सस, टोयोटा लैंड क्रूजर और लिंकन नेविगेटर जैसे महंगे मॉडल शामिल हैं। बशारत खान जो पिछले 10 सालों से हैदराबाद में अपना लग्जरी कार शोरूम चला रहा है पर अकेले ही आठ ऐसी गाड़ियों के आयात का आरोप है जिससे सरकार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का सीमा शुल्क नुकसान हुआ है। 'कार लाउंज' शोरूम में एक बड़ी वर्कशॉप भी थी जहां इन गाड़ियों में बड़े पैमाने पर बदलाव और सुधार किए जाते थे।

जांच में यह भी पता चला है कि बशारत खान को इस गोरखधंधे में उसके बिजनेस पार्टनर डॉ. अहमद ने मदद की थी जिसने अपने फार्महाउस में कई अवैध रूप से आयातित लग्जरी गाड़ियां छुपा रखी थीं। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक बशारत खान का धंधा तब तेजी से बढ़ा जब उसने कई प्रभावशाली राजनीतिक लोगों से संबंध बनाए और उन्हें ऊंची कीमत वाली गाड़ियां बेचीं। इनमें से कई ग्राहकों ने कथित तौर पर टैक्स बचाने के लिए खान को नकद में भुगतान किया था।

अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध आयात का नेटवर्क हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक फैला हुआ है। फिलहाल बशारत खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News