Post Office में है खाता? हो जाएं सतर्क! फ्रीज हो सकता है अकाउंट, नियम बदले - जानिए नया सिस्टम
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपने पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) के तहत कोई खाता खोल रखा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। डाक विभाग ने अब इन खातों को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। अगर आपने समय रहते जरूरी कार्रवाई नहीं की तो आपका खाता फ्रीज (Freeze) हो सकता है यानी आप उसमें कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
क्या हैं नए नियम?
डाक विभाग ने 15 जुलाई 2025 को एक नया आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि जो खाते परिपक्व (Mature) होने के तीन साल बाद भी बंद नहीं किए गए हैं या जिनका विस्तार (Extension) नहीं कराया गया है उन्हें अब फ्रीज कर दिया जाएगा।
यह नियम इन योजनाओं पर लागू होगा:
-
लोक भविष्य निधि (PPF)
-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
-
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
-
किसान विकास पत्र (KVP)
-
डाकघर मासिक आय योजना (MIS)
-
डाकघर सावधि जमा (TD)
-
डाकघर आवर्ती जमा (RD)
तीन साल की समयसीमा है जरूरी
यदि आपकी कोई योजना परिपक्व हो चुकी है और आपने तीन साल के भीतर न तो उसका भुगतान लिया और न ही उसे बंद या रिन्यू किया, तो वह खाता अब स्वतः फ्रीज कर दिया जाएगा। यानी अब खाताधारक को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि परिपक्वता के बाद जल्द से जल्द खाता बंद करे या उसका विस्तार करवा ले।
हर साल दो बार होगी खाते फ्रीज करने की प्रक्रिया
डाक विभाग अब साल में दो बार देशभर के खातों की समीक्षा करेगा। अगर किसी खाते की परिपक्वता को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और ग्राहक ने कोई औपचारिक आवेदन नहीं दिया है तो ऐसे खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे।
फ्रीज प्रक्रिया की तारीखें:
-
पहली बार: हर साल 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी
-
दूसरी बार: हर साल 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगी
उदाहरण से समझें नया नियम
मान लीजिए, आपकी बचत योजना 1 जुलाई 2022 को परिपक्व हुई। अब 1 जुलाई 2025 तक आपने न तो उस योजना से पैसा निकाला और न ही खाता बंद किया या रिन्यू कराया। तो 1 जुलाई 2025 से अगले 15 दिनों में पोस्ट ऑफिस आपका खाता फ्रीज कर देगा।
अगर खाता फ्रीज हो गया तो क्या होगा?
अगर खाता फ्रीज हो जाता है तो आप उसमें:
-
कोई नया पैसा नहीं जमा कर पाएंगे
-
निकासी या ब्याज लेने में भी रुकावट आ सकती है
-
खाता चालू कराने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन और जरूरी कागजात जमा करने होंगे
-
खाता फिर से शुरू करने में समय लग सकता है और अलग प्रक्रिया अपनानी होगी
क्यों उठाया गया यह कदम?
डाक विभाग का यह कदम खाताधारकों की सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी योजनाओं को समय पर बंद नहीं करते जिससे अकाउंट निष्क्रिय (Inactive) हो जाते हैं। इससे धोखाधड़ी और पैसे की हेराफेरी का खतरा बढ़ जाता है। नए नियम के तहत ऐसे सभी खातों की पहचान कर उन्हें फ्रीज कर दिया जाएगा ताकि आपकी मेहनत की कमाई पूरी तरह सुरक्षित रहे।
कैसे बचें खाता फ्रीज होने से?
-
परिपक्वता के बाद 3 साल के भीतर खाता बंद करें
-
अगर आप योजना को आगे जारी रखना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन देकर खाता एक्सटेंड कराएं
-
पोस्ट ऑफिस से जुड़े अपडेट्स पर नजर बनाए रखें
-
हर साल जनवरी और जुलाई में अपने खाते की स्थिति की जांच करें
ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
सरकार ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें स्थिर रखी हैं। यानी अभी तक पीपीएफ, एनएससी, केवीपी जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सावधानी ही सुरक्षा है
पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं भारत के करोड़ों नागरिकों की बचत का भरोसेमंद जरिया हैं। लेकिन यदि आप समय पर आवश्यक कदम नहीं उठाते हैं तो आपका पैसा अटक सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने खाते की मैच्योरिटी डेट की जानकारी रखें और समय रहते पोस्ट ऑफिस में आवेदन करें।