एंजियोग्राफी के बाद पूर्व मंत्री कोकाटे की हिरासत पर फैसला लिया जाएगा: पुलिस
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं पूर्व खेल-युवा कार्य मंत्री माणिकराव कोकाटे की शुक्रवार सुबह एंजियोग्राफी होगी, जिसके बाद उनकी हिरासत पर फैसला लिया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नासिक शहर पुलिस का एक दल बृहस्पतिवार रात कोकाटे के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के साथ बांद्रा पहुंचा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप मिटके के नेतृत्व में एक दल तड़के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचा और कोकाटे का उपचार कर रहे चिकित्सकों के साथ उनकी हिरासत को लेकर चर्चा की।
चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि सुबह कोकाटे की एंजियोग्राफी की जाएगी, यदि रिपोर्ट सामान्य आती है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। नासिक पुलिस ने कोकाटे का उपचार कर रहे चिकित्सकों के बयान भी दर्ज किये। अधिकारी ने कहा कि यदि कोकाटे को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है तो नासिक पुलिस गैर-जमानती वारंट के आधार पर उन्हें हिरासत में ले लेगी। हाल में अदालत ने धाखाधड़ी और जालसाजी के मामले में कोकाटे की दो साल की कारवास की सजा का बरकरार रखा था।
उनपर 1995 में जाली दस्तावेजों के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के कोटा के तहत कई फ्लैट हासिल करने का आरोप हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कार्य, अल्पसंख्यक कार्य और वक्फ मंत्री रहे कोकाटे ने अदालत के उस आदेश के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसमें उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा गया था।
