दिल्ली सीएम केजरीवाल का बेतुका बयान, ''सर्दियों में हाथ सेंकने से बढ़ रहा है दिल्ली में प्रदूषण''

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर सोमवार को बेतुका बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सर्दियों में हाथ सेंकने से बढ़ रहा है। केजरीवाल ने कहा कि नीले वाला बायोमास बर्निंग है और लोग दिसंबर के महीने में बड़ी संख्या में लोग इसको जलाते हैं। दिल्ली में इसकी मात्रा एक चौथाई से ज्यादा है तो इससे सारा धुंआ गैस चेंबर बन जाता है।

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार अब यहां ‘रीयल-टाइम स्रोत विभाजन अध्ययन' की शुरुआत के साथ अधिक सटीक तरीके से प्रदूषण से निपटने में सक्षम होगी। केजरीवाल ने राउज एवेन्यू में ‘रीयल-टाइम स्रोत विभाजन सुपरसाइट' और एक मोबाइल वैन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक समय स्रोत विभाजन सुपरसाइट अध्ययन एक घंटे के आधार पर प्रदूषण के स्रोतों का विवरण साझा करेगा।

मोबाइल वैन एक विशेष स्थान पर जाएगी और एकत्र किए गए आंकड़े का सुपरसाइट पर विश्लेषण किया जाएगा। अभी, हम एक मोबाइल वैन लॉन्च कर रहे हैं लेकिन जल्द हम और अधिक मोबाइल वैन लॉन्च करेंगे।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक समय के प्रदूषण स्रोतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने से सरकार अधिक सटीक तरीके से समस्या से निपटने में सक्षम होगी। केजरीवाल ने कहा कि पहले सरकार को प्रदूषण के पुराने आंकड़ों पर निर्भर रहना पड़ता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News