कठुआ में पुलिसकर्मियों को सिखाये जा रहे सुरक्षा के गुर

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 12:11 PM (IST)

कठुआ : सिक्योरिटी ड्यूटी को लेकर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल एस.एस.पी. अरुण गुप्ता की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर सिक्योरिटी विंग के एडिशनल एस.पी. अमित भसीन मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल में प्रशिक्षण लेने वालों को डेमो के माध्यम से बताया कि किस तरह से सिक्योरिटी ड्यूटी के दौरान चेकिंग करनी है।

पी.एस.ओ. की ड्यूटी के दौरान हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। मेटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरणों के साथ किस तरह ड्यूटी करनी है, इसके बारे में भी प्रशिक्षुओं को बताया गया। इस मौके पर डी.एस.पी. सुखदेव सिंह, विशाल मंहास, गिरधारी लाल, जयपाल सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News