केदारनाथ में Reels बनाने पर 84 लोगों से पुलिस ने वसूला इतना जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केदारनाथ में कुछ लोगों को रील्स बनाना काफी भारी पड़ा। पुलिस ने इन लोगों के चालान के साथ भारी जुर्माना लगाया है। 84 लोगों से जुर्माने के तौर पर 30 हजार रुपये भी वसूले हैं।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा केदारनाथ मंदिर परिसर से 50m तक की दूरी में रील और फोटोग्राफी को पूरी तरह बैन कर दिया है। ऐसे 84 लोगों और तीर्क्ष क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी के साथ पुलिस ने नशा करने वालों औऱ रील बनाने वाले से लगभग 30 हज़ार रुपए वसूले हैं।

इसके अलावा केदारनाथ में नशे के खिलाफ भी लगातार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धाम की मर्यादा बनाए रखें। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोगों ने दर्शन कर लिए हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News