PM ने सोमनाथ मंदिर में की विशेष पूजा, महिला दिवस पर महिलाओं को किया सलाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:27 AM (IST)

सूरतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से दो दिनों के गुजरात पर हैं। आज उनका गुजरात में दौरे का आखिरी दिन है। पीएम ने आज सुबह सोमनाथ मंदिर में जाकर प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी बतौर ट्रस्टी शामिल होंगे। इस बैठक में उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और लालकृष्ण आडवानी भी हिस्सा लेंगे, ये दोनों भी मंदिर के ट्रस्टी हैं। बता दें कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले वह 1 फरवरी 2014 को सोमनाथ गए थे, अब 3 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सोमनाथ जा रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं पीएम ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति के जज्बे को सलाम किया। मोदी ने अपने बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति के अदम्य जज्बे , दृढ़ता और समर्पण को सलाम। उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता की दिशा में केंद्र की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News