'' PM मोदी की UAE यात्रा होगी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में नई उपलब्धि''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 02:57 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले हफते होने जा रही इस देश की यात्रा द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी की एक और उपलब्धि होगी और भारतीय समुदाय इसको लेकर उत्साहित है। मोदी 23-24 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रहेंगे।

 

UAE में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने सोमवार को ट्वीट किया कि भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री की यात्रा हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए एक और उपलब्धि होगी। उन्हें यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘‘शेख जायद पदक'' से भी सम्मानित किया जाएगा।''

 

इस यात्रा के दौरान ‘‘ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने'' के लिए मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद' से नवाजा जाएगा। मोदी अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे और पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News