पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के घर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी, मुलाकात के दौरान की राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की। इसे लेकर वेंकैया नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नई दिल्ली में मेरे आवास नं. त्यागराज मार्ग पर मुझसे मुलाकात की। मैंने नरेन्द्र भाई मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी। हमारी बातचीत में हमने राष्ट्रीय हित के मामलों पर अपने विचार साझा किए। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

PunjabKesari

तस्वीरें शेयर कर बोले नायडू-

''नायडू ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘हमारी बातचीत में, हमने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।'' पूर्व उपराष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News