नए साल के मौके पर पीएम मोदी किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की पहले दिन किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त किसानों के खाते में डालेंगे। इससे 10 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस दौरान वह किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक 9 किस्तें जारी कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरूआत दिसंबर 2018 में हुई थी, जिसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ट्रांसफर की जाती है। अब तक किसानों को किसान सम्मान निधि की 9 किस्तें मिल चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News