पढ़िए PM मोदी के #MannKiBaat से जुड़ी खास बातें

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की खुशहाली के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि पिछले चार साल के दौरान स्वच्छता का दायरा दोगुना बढकर करीब 80 फीसदी तक पहुंच चुका है और देशवासियों का स्वास्थ्य बेहतर बनाने की दिशा में व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 42वें संस्करण में कहा कि स्वच्छता के लिए चार साल देश ने स्वच्छता को लेकर एक बीड़ा उठाया था और उसके परिणाम आज सबके सामने हैं।

मोदी के मन की खास बातें

  • पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने तथा इस बारे में नई जानकारी लेेने के लिए किसान दूरदर्शन का किसान चैनल देखें।
     
  • अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए खेती को आवश्यक हैं। महात्मा गांधी से लेकर लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह और चौधरी देवीलाल जैसे सभी लोगों ने कृषि और किसान को देश की अर्थव्यवस्था और आम जन-जीवन का अहम अंग माना था।
     
  • कानपुर के डॉक्टर से लेकर असम के रिक्शा चालक का जिक्र किया जिनके सरोकार से समाज को फायदा पहुंच रहा है। 
     
  • अगले कुछ दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं जिनमें भगवान महावीर जयंती, हनुमान जयंती, ईस्टर, वैसाखी शामिल हैं। आप सब को आने वाले सभी त्योहारों की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
     
  • डॉ आम्बेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक ‘ग्राम-स्वराज अभियान’ आयोजित किया जा रहा है । इसके तहत पूरे भारत में ग्राम-विकास, गऱीब-कल्याण और सामाजिक-न्याय पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।
     
  • बाबा साहब ने संघवाद, संघीय-व्यवस्था के महत्व पर बात की और देश के उत्थान के लिए केंद्र और राज्यों के साथ मिलकर काम करने पर बल दिया।  
     
  • आज मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया इनीशिएटिव हमारे युवा इनोवेटर्स, युवा उद्यमी को जन्म दे रही है।
     
  • उद्योगों का विकास शहरों में ही संभव होगा यही सोच थी जिसके कारण डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने भारत के शहरीकरण पर भरोसा किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News