आज एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 09:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और इसके मद्देनजर दक्षिणपश्चिम दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 से निर्मल धाम नाला तक यातायात बाधित रहने की आशंका है। यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि NH-48 से निर्मल धाम नाला (UER-2) तक के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरे दिन प्रभावित रहेगी। यात्रियों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है।
परामर्श में कहा गया है, ‘‘यात्रियों को नजफगढ़ के लिए एनएच-8 से बिजवासन नजफगढ़ रोड से जाने, नजफगढ़/द्वारका से यूईआर-2 के जरिए NH-48 के लिए : धुलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 के लिए बायीं ओर मुड़ने और रोड नंबर 224 से जाने की सलाह दी जाती है।'' इसमें कहा गया है, ‘‘द्वारका से गुरुग्राम के लिए : धुलसिरस रोड से बमनोली गांव की ओर जा सकते हैं और नजफगढ़ बिजवासन रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
द्वारका सब-सिटी और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आम जनता को कम दिक्कतों का सामना करने के लिए पहले ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।'' प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICEC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे जिसे ‘यशोभूमि' का नाम दिया गया है। साथ ही वह दिल्ली एक्सप्रेस मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर एक नए स्टेशन द्वारका सेक्टर-25 का भी उद्घाटन करेंगे।