प्रधानमंत्री मोदी WAVES समिट का करेंगे उद्घाटन, 9.30 घंटे तक रहेंगे मौजूद – एक ही कार्यक्रम में उनका सबसे लंबा ठहराव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:55 PM (IST)

मुंबई (नरेश कुमार): मीडिया और मनोरंजन जगत में भारत को वैश्विक मंच देने जा रहे विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स 2025) का शुभारंभ 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह आयोजन 1 से 4 मई तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सम्मेलन केंद्र में होगा, जिसमें भारत सहित विश्वभर के कलाकार, रचनात्मक प्रतिभाएं और सांस्कृतिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। “रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना” विषयवस्तु के साथ आयोजित इस सम्मेलन के अंतर्गत वेव्स सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगीत समारोह का आयोजन होगा, जिसमें शास्त्रीय संगीत, लोकनृत्य, युद्धकला, समकालीन नृत्य-नाट्य और वैश्विक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
इस चार दिवसीय समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार एम. एम. कीरवाणी के नेतृत्व में ‘भारत की तरंगें’ नामक संगीत संकलन का लोकार्पण होगा, जिसमें श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन जैसे प्रसिद्ध गायक भाग लेंगे। शरद केलकर की प्रस्तुति ‘संकल्प : एक दृढ़ निश्चय’ वैदिक परंपरा और आधुनिक सिने जगत के मेल का अद्भुत उदाहरण होगी। तेत्सेओ सिस्टर्स, ए. आर. रहमान की संगीत यात्रा ‘झाला’, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित नृत्य-नाटिका और दृष्टिहीन बच्चों द्वारा प्रस्तुत कलाएं भारत की सांस्कृतिक विविधता और समावेशीता का प्रदर्शन करेंगी। कलारिपयट्टु (केरल) और डांडपट्टा (महाराष्ट्र) जैसी पारंपरिक युद्धकलाएं भारत की वीर परंपरा और अनुशासन का जीवंत प्रतीक होंगी। ‘भारत में रचना करें’ जैसे नवाचार मंचों के अंतर्गत वाह उस्ताद एवं ईडीएम प्रतियोगिता जैसी प्रस्तुतियां भारत की युवा रचनात्मकता को प्रोत्साहन देंगी
वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक समागम
‘वेव्स 2025’ भारत को विश्व संस्कृति के केन्द्र में स्थापित करता है। भारतीय कलाकार किंग तथा एलन वॉकर की साझी प्रस्तुति, धारावी ड्रीम परियोजना और बीटपेला गृह जैसी पहलें वैश्विक सहयोग को दर्शाती हैं। श्रीलंका का वेस नृत्य, मिस्र का अल-तनूरा, मलेशिया का जापिन, मेक्सिको की लोकधुनें और इंडोनेशिया के बालिनी नृत्य भारत में विविध सांस्कृतिक रंग बिखेरेंगे।
गंभीर संवाद और विचारों का मंच
वेव्स सम्मेलन के अंतर्गत विचारगोष्ठियों में भारतीय संगीत और मंचीय कला के भविष्य पर चर्चा होगी। स्पॉटिफ़ाय गृह में रोशन अब्बास, डॉ. एल. सुब्रमण्यम, कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गज कलाकार शास्त्रीय संगीत की भूमिका पर विचार व्यक्त करेंगे। एक अन्य संवाद में प्रसून जोशी और पापोन सूफ़ी, लोक एवं ग़ज़ल संगीत की आधुनिक गीतों में भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। दीपक चौधरी की अध्यक्षता में ‘मनोरंजन का नया स्वरूप’ विषय पर चर्चा होगी, जिसमें महेश भूपति सहित कई विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस सत्र में भारत की जीवंत मनोरंजन अर्थव्यवस्था पर आधारित श्वेत पत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा।
भारत को सांस्कृतिक नेतृत्व की ओर ले जाता आयोजन
‘वेव्स 2025’ भारत की सांस्कृतिक परंपरा और समकालीन रचनात्मकता को एक साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन इस आयोजन को विशेष महत्व प्रदान करता है और यह प्रमाणित करता है कि भारत सांस्कृतिक संवाद और नवाचार के माध्यम से विश्व में नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है।