Delhi Assembly Election Result : जिस BJP उम्मीदवार के पीएम मोदी ने स्टेज पर 3 बार पैर छूए, वो चुनाव में कहां हैं?
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:11 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_10_5342996023.jpg)
नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। एक खास उम्मीदवार, रविंद्र नेगी, जो उत्तराखंड से हैं और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, इन दिनों चर्चा में हैं। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा से हो रहा है, जो सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले शिक्षक हैं।
नेगी को सुर्खियां तब मिलीं जब एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका पैर छू लिया और फिर तीन बार पलटकर उनका पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब सवाल यह है कि, क्या वह चुनाव में आगे हैं या पीछे? शुरुआती रुझानों में रविंद्र नेगी पीछे चल रहे हैं, जबकि अवध ओझा आगे हैं। रविंद्र नेगी की उम्र 45 साल है और वह फिलहाल विनोद नगर से नगर निगम पार्षद हैं।
नेगी विवादों में भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक मुस्लिम दुकानदार से अपनी दुकान का नाम बदलवाने की बात कर रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने हिंदू भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ दुकानों को बंद करने के लिए कहा था।
रविंद्र नेगी ने पहले भी पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था, लेकिन 2020 में मनीष सिसोदिया से हार गए थे। हालांकि, 2022 में नगर निगम चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था। रविंद्र नेगी पहले भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई में जिला महामंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।