पीएम ने की जनता से ये अपील, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #IAmWithModi

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डैस्क: मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी के बाद से ही देशभर में हलचल मची हुई है। आम जनता को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी बात का विपक्ष पूरा फायदा उठाने की तैयारी में है। मोदी की अपील कि मुझे कुछ दिन दें सब ठीक कर दूंगा के बाद ट्विटर पर #IAmWithModi ट्रेंड कर रहा है जिसमें लोगों ने ट्वीट कर मोदी के फैसले की सराहना की और कहा कि पीएम के हर कदम पर हम उनके साथ खड़े हैं। किसी ने ट्वीट किया कि मुझे नोट बदलवाने के लिए 40 मिनट लाइन में खड़ा होना पड़ा, अगर कुछ महीनों बाद फिर से ऐसे लाइन में खड़ा होने पड़े तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि कई लोग मोदी के खिलाफ भी बोल रहे हैं।
 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो कदम उठाया है वो काले धन और भ्रष्टाचार को लेकर है। इसमें थोड़ी परेशानी तो उठानी होगी लेकिन सुविधा भी आम जनता को ही आगे आने वाली है। मोदी ने इस दौरान देश से सिर्फ 50 दिन मांगे। मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा के लिए तैयार हूं। ईमानदार लोग मेरा साथ दे रहे है। सोमवार को भी हुई संसदीय कमेटी बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता हमारे साथ है इसलिए नोटबंदी पर विपक्ष के तेवरों के आगे सरकार खुद सरेंडर नहीं करेगी। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News