National Handloom Day पर बोले पीएम मोदी-आइए, हम सभी ‘वोकल फॉर हैंडमेड' हो जाए

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' (National Handloom Day) पर इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की सराहना करते हुए कहा है कि स्वदेशी शिल्प को संरक्षित करने के उनके प्रयास सराहनीय हैं। मोदी ने आज यहां एक ट्विट संदेश में कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हम अपने जीवंत एवं उर्जावान हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को नमन करते हैं।

 

इन अनुकरणीय लोगों ने हमारे राष्ट्र के स्वदेशी शिल्प को संरक्षित करने के लिए निरंतर सराहनीय प्रयास किए हैं। आइए, हम सभी ‘वोकल फॉर हैंडमेड' हो जाएं और ‘आत्मनिर्भर भारत' बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को सतत रूप से मजबूत करें।''इस दिवस का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना, हथकरघा को बढ़ावा देना और बुनकरों की आय बढ़ाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News